नेरचौक, 1 फरवरी (बीना चौहान): 

  बल्ह विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल को पिछली सरकार के द्वारा घोषित अटल आदर्श विद्यालय बनाए जाने हेतु औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विद्यालय में प्रधानाचार्य रमेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी विशेष रुप से उपस्थित रहे। इसके अलावा बैठक में एफ आर ए/ एफसीए के अध्यक्ष घनश्याम और एस एम सी के अध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि अटल आदर्श विद्यालय के लिए आवश्यक 25 बीघा जमीन को पूरा करने हेतु विद्यालय के साथ लगते केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय गागल को पूर्व निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। यह भूमि शिक्षा विभाग के पूर्व में चल रहे राजकीय प्राथमिक पाठशाला गागल  की भूमि है। जो पिछले कई वर्षों से खाली पड़ी थी। रावमापा गागल को अटल आदर्श विद्यालय बनाने के लिए लगभग पच्चीस बीघा भूमि की आवश्यकता है। जो कि वर्तमान में चल रहे केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय की भूमि को मिलाकर पूरा किया जाएगा। जबकि केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय को पूर्व में चल रहे राजकीय प्राथमिक पाठशाला की खाली पड़ी भूमि पर स्थानांतरित किया जाएगा। जिसके भवन निर्माण के लिए विधायक निधि और शिक्षा विभाग के माध्यम से धन का प्रावधान किया जाएगा। विधायक ने इस कार्य से संबंधित सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग के उपनिदेशक एलिमेंट्री अमरनाथ राणा को लिखित और फोन के माध्यम से से निर्देश जारी कर दिए हैं। इस मौके पर स्थानीय गणमान्य व्यक्ति बाबूराम शर्मा पीसी अवस्थी गगन कुमार शंभू राम तथा पंचायत सचिव सेवक राम भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *