लीज पर दी गई भूमि का अढ़ाई वर्ष  से नहीं मिल रहा किराया 

ग्रामीण  किसानों ने खाद्यान्न भंडार प्रबंधन को भेजा ज्ञापन
 नेरचौक 28 जनवरी  (बीना चौहान) भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पी  ई जी नलसर भूमि लीज का किराया किसानों को पिछले लगभग अढाई वर्षों से नहीं मिल रहा है फलस्वरूप दर्जनों किसानों का लाखों रुपए का किराया लंबित पड़ा है इस संबंध में लगभग 2 दर्जन से भी अधिक किसानों ने लंबित किराया प्रदान करने के लिए प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम को इंचार्ज पी ई जी नलसर के माध्यम से एक मांग पत्र भेजा है और चेताया है कि अगर उन्हें लीज पर दी गई भूमि का लंबित किराया नहीं मिलता है तो वह अपनी भूमि पर कब्जा करने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे इस सब की जिम्मेवारी भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पीईजी नलसर की होगी किसान हरनाम सिंह मोहनलाल महेंद्र सिंह टेकचंद रणजीत सिंह नंदलाल रूपलाल आदि का कहना है कि उन्होंने भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पीईजी नलसर को अपनी लगभग 35 बीघा से भी अधिक उपजाऊ भूमि भंडार के लिए लीज पर प्रदान की है लेकिन कभी भी उन्हें लीज पर दी गई भूमि का किराया समय पर नहीं मिला है अब तो हाल यह हो गया है कि पिछले  अढाई बरस से उन्हें किराया नहीं मिला है जिसकी अनुमानित राशि पचास लाख से भी अधिक हो जाती है किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी उपजाऊ भूमि खाद्यान्न भंडार को लीज पर इस लिए दी थी कि उनकी आर्थिकी में मजबूती आएगी लेकिन हालात यह हो गए हैं कि ना तो वह अपनी खेतों में बिजाई ही कर पा रहे हैं और ना ही उन्हें किराया मिल रहा है जिसके चलते उनकी माली हालत इन दिनों खस्ता चली हुई है किसानों ने कहा कि किराया देने के लिए उन्होंने कई मर्तबा भारतीय खाद्य निगम प्रबंधन को पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाया लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा है  उन्हें  यह बात कह कर टाल दिया जाता है कि भारतीय खाद्य निगम नलसर जोकि सरस्वती वेयरहाउस कॉरपोरेशन के नाम से है को लीज पर दे रखा है भारतीय खाद्य निगम सरस्वती वेयरहाउस को लीज राशि समय पर नहीं दे रहा है फलस्वरूप उन्हें भी लीज पर दी गई भूमि का किराया समय पर नहीं मिल रहा है इस बात को कहते कहते भी खाद्यान्न भंडार प्रबंधन को लंबा समय हो गया है अब किसानों ने अपने किराए को प्राप्त करने के लिए कड़ा रुख अख्तियार करने का निर्णय लिया है जिसमें उन्होंने प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, थाना प्रभारी बल्ह और सरस्वती वेयर हाउस कॉर्पोरेशन प्रबंधन को एक मांग पत्र भेजा है जिसके माध्यम से यह बताया गया है कि अगर उन्हें अब लीज पर दी गई भूमि का किराया नहीं मिलता है तो वह धरना प्रदर्शन तो करेंगे ही साथ में अपनी भूमि पर भी कब्जा कर लेंगे इस सब की जिम्मेवरी भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार प्रबंधन एवं सरस्वती वेयर हाउस कॉरपोरेशन की होगी 
अमरेश इंचार्ज भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पीईजी नलसर ने कहा कि लीज पर भूमि  प्रदान करने वाले किसानों ने उन्हें किराया ना मिलने के संबंध में एक मांग पत्र दिया है जिसे उन्होंने अपने डी ओ ऑफिस मेल कर दिया है
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *