नलसर स्कूल में चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
सानवी और अबदूर रहे प्रथम
नेरचौक, 28 जनवरी (बीना चौहान ) राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नलसर में चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया केंद्रीय मुख्य शिक्षिका पुष्प लता ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में सानवी ने प्रथम शिवानी ने द्वितीय तथा श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अबदूर ने प्रथम संस्कृति ने द्वितीय तथा समर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान उर्मिला ठाकुर द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को कॉपी पैन प्रदान कर पुरस्कृत किया इस अवसर पर अध्यापिका सारिका राणा व सावित्री ठाकुर भी मौजूद रही