मंडी, 26 जनवरी (बीना चौहान): अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता चमन राही के नेतृत्व में शिमला में आयोजित एक सादे समारोह में शिक्षा एवं तकनीकि मंत्री रोहित ठाकुर को सम्मानित किया। इसके साथ ही तकनीकि शिक्षा को लेकर जिला मंडी के संदर्भ में चर्चा की और हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोॄडग स्कूल खोलने की मंजूरी देने पर स्वागत करते हुए विद्याॢथयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए और प्रदेश में खेल स्कूल और कालेज अलग से खोलने के निर्णय को लेकर कहा कि यह कालेज ग्रामीण क्षेत्र में खोला जाए। इसके अलावा सीनियर सैकैंडरी स्कूल मैरामसीत में मैडीकल की कक्षाएं चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूल में मैडीकल की कक्षाएं आरंभ करने के लिए प्रर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। चमन राही ने मंत्री को बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति ने भी प्रस्ताव पारित कर कहा है कि अनुसूचित जाति व बी.पी.एल. से संबंधित 85 प्रतिशत बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने सभी प्रस्ताव संबंधित अधिकारियों को समीक्षा के लिए प्रेषित कर दिए। इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल प्रदेश पूर्व सचिव यशवंत गुलेरिया, प्रजापति कुंभकार सभा प्रदेशाध्यक्ष हरिचंद गोयल, परिषद के राज्य संयोजक सन्नी इप्पन, सह संयोजक सद्दीक मुहम्म्मद, मुख्य सलाहकार सरदार कुलतार ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे।