पैड़ी टीम ने जीती हर हर महादेव क्रिकेट ट्रॉफी
नेरचौक, 25 जनवरी बीना चौहान) बल्ह के कंसा मैदान में हुई है हर महादेव क्रिकेट ट्रॉफी पर पैड़ी की टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं हर हर महादेव टीम कंसा उप विजेता रही। ट्रॉफी के सम्मापन अवसर पर मंडी के सेवानिवृत प्रवक्ता राजेंद्र कुमार मुख्यातिथि रहे। अन्य सम्मानित अतिथि चमन लाल शर्मा पधारे। मुख्यातिथि ने विजेता पैड़ी टीम व उप विजेता हर हर महादेव क्रिकेट टीम कंसा को ट्रॉफी से सम्मानित किया । आयोजक समिति द्वारा विजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद इनाम व ट्रॉफी दी गई। उप विजेता टीम को 11 हजार नगद सहित ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। 25 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 42 टीमों ने भाग लिया। अंतिम मुकाबले में पैड़ी व कंसा की टीम भिड़ी। कंसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बालेबाजी की। 12 ओवर में 87 रन बनाए। जिसमे सबसे अधिक गौरव ने 16 बाल में 26 रन बनाए। पैड़ी कि टीम ने 3 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य पर कर जीत हासिलकर ली।
मैन ऑफ द मैच का खिताब
पैड़ी की टीम के राहुल सेन को दिया गया जिसे पांच सौ नगद इनाम दिया गया। वहीं हर हर महादेव टीम कंसा के गौरव को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। जिसे 11 सौ नगद इनाम दिया गया।
इस अवसर पर हर हर महादेव स्पोर्ट्स क्लब कंसा के प्रधान, धर्मपाल,सचिव अनिल कुमार स्टार,बीजू चौहान, मनीष वालिया,अनिल कुमार भवानी सिंह आजाद सहित अन्य लोग शामिल रहे।