केलांग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा
केलांग 23 जनवरी
जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गत वर्षों की 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को जिला एवं बूथ स्तर पर मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे |
यह दिवस जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में प्रात:11बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला मुख्यालय के समीपस्थ 7 मतदान केन्द्रों के नये मतदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पहचान पत्र प्रदान का सम्मानित किया जाएगा।
तहसीलदार जिला निर्वाचन लाहौल ने बताया कि बूथ स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को सम्बंधित बूथ लेबल अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्र को नये पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। और विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाए गी |
तहसीलदार निर्वाचन ने कहा की समस्त नागरिकों एवं नये पंजीकृत मतदाताओं से अनुरोध है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को जिला व बूथ स्तर पर आयोजित किये जाने वाले समारोह में उपस्थित होकर अपना फोटोपहचान पत्र प्राप्त करें व फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की जांच अवश्य करवाएं