विधायक ने पूर्व जिला परिषद चेयरमैन सरला ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया
नेरचौक 22 जनवरी (बीना चौहान) बल्ह के विधायक इंदर सिंह गांधी ने पूर्व जिला परिषद चेयरमैन मंडी एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरला ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में विधायक ने कहा कि सरला ठाकुर के निधन से राजनीतिक क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।