नेरचौक, 21 जनवरी (बीना चौहान) : मनाली-किरतपुर फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार देर रात्रि एक कार की ट्रक से टकरा जाने पर चालक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार एचपी 29 ए 7286 कार नागचला से डडौर की ओर जा रही थी, जैसे ही कार डडौर के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो वहां सड़क के बिल्कुल किनारे खड़े ट्रक नंबर एचपी 65-4674 से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने कार चालक को गंभीर हालत में नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान 27 वर्षीय विकेश ठाकुर जोकि गांव सोहर तहसील सुंदरनगर निवासी की मौत हो गई। वहीं एएसपी मनमोहन सिंह ने कार हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि फोरलेन पर कार ट्रक के नीचे घुस जाने से सुंदरनगर निवासी 27 वर्षीय विकेश ठाकुर की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *