नेरचौक, 10 जनवरी (बीना चौहान) बल्ह उपमंडल के नेरचौक में मापटोल विभाग द्वारा तीन दिवसीय कॉम लगाया गया है। इस कैंप में माप तौल में इस्तेमाल होने वाली मशीन व वाटों का निरीक्षण किया जाएगा। सभी व्यापारियों व दुकानदारों जो कि माप तोल कर व्यापार करते हैं उन्हें अपनी मशीनों का निरीक्षण करवाना अनिवार्य है।
नापतोल विभाग के निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कोई व्यापारी या दुकानदार अगर मशीनों व बाटों का निरीक्षण नहीं करवाता तो पकड़े जाने पर उसे जुर्माना लगाया जा सकता है। अधिक बार लापरवाही बरतने पर उसे जेल भी जाना पद सकता है। इसलिए सभी लोग अपने नापतोल यंत्रों का निरीक्षण जरूर करवाएं।
नेरचौक में यह कैंप तीन दिन तक रहेगा। सोमवार से शुरू हुए इस कैंप में बहुत से दुकानदारों ने अपनी मशीनों का निरीक्षण करवा दिया है। व्यापार मंडल नेरचौक के प्रधान गोविंद ठाकुर ने भी सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि भविष्य में कोई परेशान न हो इसलिए सभी व्यापारी भाई इस कार्य को जरूर करें