3 दिसंबर 2022
ब्यूरो
जिला मंडी के करसोग के गांव शेषधार में कालीदास पुत्र डीम चंद के दो मंजिला स्लेटपोश मकान में शॉर्ट सर्किट होने से दो मंजिला मकान आगजनी की भेट चढ़ गया देखते ही देखते 6 कमरों सहित अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। और आपको बता दें की कालीदास पेशे से मिस्त्री हैं और इसी से ही वह अपने परिवार का गुजारा चलाता है।
ऐसे में तीन सदस्यों वाला यह गरीब परिवार ठंड के मौसम में पड़ोसी के घर में रहने को मजबूर हो गया है।
प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर लिया है। उच्चाधिकारियों के भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी से करीब 25 लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है।
मामले को लेकर SDM सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा की शेषधार में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से दो मंजिला मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया है। जिसमें 25 लाख के करीब नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई है।