टांडा – बाल्ट में स्लेटपोश मकान जलकर हुआ राख
नेरचौक, 30 नवंबर : बल्ह उपमंडल के अंतर्गत आने वाले टांडा- बाल्ट गांव में स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया है जानकारी के अनुसार आग करमचंद निवासी टांडा – बाल्ट के दो मंजिला स्लेटपोश मकान में रात्रि लगभग 1:30 लगी आग लगने का पता चलते ही लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया फायर ब्रिगेड के कर्मियों और पड़ोसियों की काफी जद्दोजहद से आग पर काबू पा लिया गया और मकान के निचले कमरे में सोए हुए करमचंद व उसकी उसकी पत्नी पुष्पा देवी को बाहर निकाल लिया गया लेकिन आग से अंदर रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है जिससे प्रभावित परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है प्रधान ग्राम पंचायत सोयरा अनिता कुमारी ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को शीघ्र फौरी राहत और आकलन के मुताबिक सहायता करने की मांग की है पुलिस ने भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कर दी है