25 नवंबर। दं्रग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी का सात दिवसीय विशेष राष्ट्ीय सेवा योजना एनएसएस का शिविर प्रधानाचार्य प्रवीण वर्मा के संबोधन के साथ संपन्न हो गया। यह जानकारी देते हुए शिविर के प्रभारी प्रवक्ता लाल सिंह ठाकुर व भावना शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान हर रोज स्वयंसेवियों ने कई तरह की गतिविधियोंु में भाग लिया। स्वयंसेवियों को कई विषय विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारी से भी अवगत करवाया। शिविर के समापन पर प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किए। शिविर के संचालन में प्रभारियों लाल सिंह ठाकुर व भावना शर्मा का दिनेश गुप्ता व भवानी ने भी पूरा सहयोग किया। प्रधानाचार्य ने शिविर के सफल संचालन के लिए स्वयंसेवियों व प्रभारी प्रवक्ताओं को बधाई दी व उनकी सराहना की। यह भी उम्मीद जताई कि शिविर में हासिल की गई उपयोगी जानकारी का स्वयंसेवी भविष्य में अपनी शिक्षा व दैनिक जीवन में पूरा लाभ उठाएंगे।