रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी ने शहर में लगाए दो फ्री मेडिकल कैंप
बाल आश्रम तल्याड में बच्चों व जिला कारागार महिला कैदियों का जांचा स्वास्थ्य
बाल आश्रम तल्याड में 25 बच्चों करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच
जिला कारागार 17 महिला कैदियों की स्वास्थ्य की जांच के साथ डॉक्टरों ने दिए हेल्थ टिप्स
मंडी, 6 नवंबर।
पूरे विश्व में सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभाकर रोटरी क्लब ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी कड़ी में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी द्वारा शहर में दो निशुल्क मेडिकल कैंप लगाए गए। पहला मेडिकल कैंप बाल आश्रम तल्याड व दूसरा मेडिकल कैंप जिला कारागार मंडी में लगाया गया। बाल आश्रम तल्याड में आयोजित किए गए मेडिकल कैंप में 25 बच्चों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया। वहीं जिला कारागार मंडी में 17 महिला कैदियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रोटरी क्लब छोटीकाशी मंडी के अध्यक्ष मुनीश सूद ने बताया कि बाल आश्रम तल्याड में कैंप में रोटेरियन डॉक्टर हेमलता व फार्मासिस्ट रोटेरियन दीप कपूर ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों के बीपी, शुगर सहित अन्य सामान्य हेल्थ की जांच की गई। इस दौरान बच्चों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। वहीं इसी तरह जिला कारागार मंडी में भी महिला कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा हेल्थ टिप्स भी दिए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ काशी के प्रधान मुनीश सूद, सचिव सुमन शर्मा, कोषाध्यक्ष रमिंदर कौर, डॉक्टर हेमलता , दीप कपूर , अखिलेश भारती, दिनेश शर्मा, प्रबोध आनंद, नवीदिता आनंद, सुरेश गुप्ता, सुमन गुप्ता, सीमा शर्मा, रेणु गुलाटी आदि शामिल रहे ।