केलंग
3 नवम्बर, 2022
विधान सभा क्षेत्र – 21 लाहौल स्पिति (लाहौल क्षेत्र) के लिये नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक अमित संजय गुराव ने आज केलंग में उपायुक्त कार्यालय सभागार में लाहौल स्पिति विधान सभा क्षेत्र की तीनों राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के बैंक खातों की जांच पड़ताल की। इस अवसर पर तीनों पार्टियों के अधिकृत प्रतिनिधियों सहित बैंको के शाखा प्रबन्धक भी उपस्थित रहे। व्यय पर्यवेक्षक अमित गुराव ने इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि बैंक खाते से लेन देन का प्रतिदिन का अभिलेख रखें। उन्होनें कहा कि 7 व 10 नवम्बर को बैंक खातों की पुनः जांच पड़ताल की जाएगी।
इस अवसर पर लाहौल क्षेत्र के लिये नियुक्त सहायक व्यय पर्यवेक्षक नवांग छेरिंग भी उपस्थित रहे।