सोलन में ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ निकली राम बारात 

28, सितंबर 2022

29 सितंबर को श्री जगदम्बा रामलीला मंडल की ओर से भव्य राम बारात का आयोजन सोलन शहर में किया जा रहा है राम बरात में ढोल नगाड़े बैंड बाजे घोड़ों वाले रथ सुंदर-सुंदर झांकियां देखने लायक होगी बरात को बहुत ही भव्य बना कर निकाला जाऐगा रथ व झांकिया बहारी राज्य से मंगवाई जा रही है मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता ने बताया की निर्देशक हरीश मरवाह, सह कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष कुलदीप रावत सदस्य मुकेश भसीन की देखरेख मे भगवान राम की बरात की तैयारी चल रही है। गुप्ता ने बताया की राम बारात मे सहयोग करने के लिए सोलन शहर की समाजिक और धार्मिक संस्थाऐ व समाज सेवी लोगो भी आगे आ रहे इसमे वैश समाज सभा सोलन, पंजाबी महासभा सोलन, श्री श्याम परिवार सोलन, समाजसेवी विनोद गुप्ता, एन एस घुम्मन,विजय कुमार (मुनिया) तरसेम भारती, श्रीमति राजबाला गुप्ता पत्नी स्वर्गीय पवन गुप्ता विशेष रूप से योगदान कर रहे है गुप्ता ने बताया की चौक बजार स्थित नरसिंह मंदिर को अयोध्या बनाया जाऐगा 3 बजे बारात वहां से शुरू होकर चौक बजार,गंज बजार, अप्पर बजार,मालरोड होकर पुराना डी सी आफिस तक जाऐगी वापिस मालरोड होकर लोअर बजार से गंज बजार जनक पुरी मे पहुचेगी यहां पर राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के विवाह सम्पन होगे। गुप्ता ने बताया की श्री श्याम परिवार के चेयरमैन राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल गोयल सचीव गौरव गुप्ता सदस्य अशोक गुप्ता राकेश अग्रवाल व श्याम परिवार के सदस्यो ने राम बारात का स्वागत करने की इच्छा व्यक्त की इसके लिए मालरोड पर मुरारी मार्किट के समीप 6 बजे श्री श्याम परिवार राम बारात का स्वागत करेगा व विशाल भंडारे वितरित करेगा। गुप्ता ने कहा राम बरात मे सोलन के गणमान्य व्यकति शामिल होगे गुप्ता ने श्री जगदम्बा रामलीला मंडल की और से शहर वासियो से अनुरोध किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे राम बारात मे शामिल होकर बारात की शोभा बढाऐ व श्री श्याम परिवार सोलन की तरफ से किए जा रहे भंडारे मे प्रसाद ग्रहण करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *