नगर परिषद नेरचौक और ओम साईं सेवा समिति व नेहरू युवा केंद्र मंडी के सदस्यों ने मिलकर मनाया स्वच्छता का अमृत महोत्सव
दिनांक 17 सितंबर
नगर परिषद नेरचौक और ओम साईं सेवा समिति व नेहरू युवा केंद्र मंडी के सदस्यों ने मिलकर स्वच्छता का अमृत महोत्सव मनाया इस कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार स्वच्छता के कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में आज नेरचौक के डडौर चौक तथा उसके आसपास के स्थानों की सफाई की गई। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और नगर परिषद नेरचौक के हर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में नगर परिषद के सफाई पर्यवेक्षक गोपाल शर्मा और दीक्षा,सीओ मीनाक्षी और साथ में सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।
साथ में ओम साईं सेवा समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह,मुख्य सदस्य नीरज कुमार, शुभम कौंडल,राहुल कुमार, दुनीचंद, लकी,मनीष,राहुल, अत्तू चौहान, सचिन आदि मौजूद रहे।
नेहरू युवा केंद्र मंडी के स्वयंसेवी नीरज कुमार तथा अजय कुमार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।