मंडी में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 46 मामले मंजूर
मंडी, 5 अगस्त । मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत मंडी जिला में 46 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनकी कुल लागत 15.35 करोड़ तथा अनुदान राशि 3.27 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। जिन परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया उनमें मुख्यतः छोटे माल वाहक वाहन, दुकान और शटरिंग इत्यादि शमिल हैं।
यह जानकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक के उपरांत दी।
उन्होंने बताया कि समिति के समक्ष 16.93 करोड़ रुपये की 51 परियोजनाएं अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की गई थीं, जिनमें से 46 परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसके लिए जिला मंडी को चालू वित्त वर्ष के लिए 10 करोड़ 50 लाख रुपये की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई गई है ।
उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत हिमाचली युवा जिनकी आयु 18 से 45 साल के मध्य हो, वह 1 करोड़ रुपये तक की कुल परियोजना लागत वाली इकाईयों में प्लांट व मशीनरी के उपकरण पर 60 लाख रुपये तक के निवेश पर महिला उद्यमियों के लिए 30 प्रतिशत तथा अन्य युवा उद्यमियों के लिए 25 प्रतिशत अनुदान तथा विधवा महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत का प्रावधान है ।
जिला उद्योग केंद्र मंडी के महा प्रबंधक ओम प्रकाश जरयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत 5 प्रतिशत की दर से 3 सालों तक 60 लाख रुपये के ऋण पर ब्याज अनुदान दिया जायेगा । योजना सभी उत्पादन इकाईयों व 85 सेवा इकाईयों के ऊपर लागू है