दुर्गा प्रसाद बने मंडी कन्या स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
म॔डी , 5 अगस्त ।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या म॔डी में प्रधानाचार्या ज्योत्स्ना गुप्ता की अध्यक्षता में अगामी 3 वर्षों के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। 2 प्रतिभागियों ने प्रधान पद के लिए नामांकन भरा था। दोनो प्रतिभागियों ने अपना विजन सदन के समक्ष रखा चुनाव प्रक्रिया में दुर्गाप्रसाद राणा निवासी पैलेस 90 में से 72 वोट लेकर विजयी रहे । प्रधानाचार्या ने पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति का आभार व नई समिति का स्वागत करते हुए विद्यालय व विद्यार्थयो॔ के हित में कार्य करने का आग्रह किया , अभिभावकों के समक्ष विद्यालय विकास का अपना विजन सांझा किया जिसे सर्व सम्मति से क्रियान्वित करने पर प्रस्ताव पारित किए गए व अविभावकों ने भी अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।