कोरोना से सावधानी को पंडोह में जगाई जागरूकता की अलख
मंडी, 5 अगस्त । लोगों को कोरोना से सावधान करने के लिए सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने गुरुवार को सदर उपमंडल के पंडोह में जागरूकता कार्यक्रम किए।
उन्होंने लोगों को मास्क अच्छे तरीके से पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने तथा हाथों को बार-बार धोते रहने के लिए प्रेरित किया। कलाकारों ने लोगों से कोरोना के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझने तथा कोरोना से पूर्ण मुक्ति तक सावधानी न छोड़ने का आग्रह किया । उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को टाला जा सकता है।