मुख्यमंत्री मंत्री से मिलीं नर्सरी अध्यापिकाएँ
मंडी 30 जुलाई।
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ (एनटीटी) हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल ,एनटीटी प्रदेश महामंत्री कल्पना शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से अपनी मांगों को लेकर (मंडी )सुंदरनगर सुकेत सदन में मिला ।
कल्पना शर्मा ने बताया कि पिछले 23 वर्षों से एनटीटी की हुई बेरोजगार महिलाएं सरकार से समय-समय पर अपनी मांगों के लिए गुहार लगाती रही हैं । 1997 में तत्कालीन सरकार ने नर्सरी अध्यापिका को प्राथमिक स्कूलों में तैनात किया था इसके बाद आज दिन तक प्रदेश में कोई नर्सरी अध्यापिका सरकारी स्कूलों में तैनात नहीं की गई है उन्होंने कहा की 23 वर्षों के लंबे इंतजार, इतने वर्षों से बेरोजगारी की मार झेलने के बाद आज एनटीटी किए सभी महिलाओं में रोजगार की आस जगी है । हिमाचल सरकार ने राजकीय प्राइमरी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की हैं । उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि प्री प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए एनटीटी टीचर को नियुक्ती जल्द से जल्द दी जाए । और आयु सीमा में छूट दी जाए प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों की नियुक्ति नियमित आधार पर बिना किसी शर्त से बैच वाइज की जाए अभ्यर्थी की योग्यता प्लस टू , नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र हो उच्च शिक्षा प्रार्थी को शिक्षा योग्यता के अनुसार तैनाती में प्राथमिकता दी जाए ।
कल्पना शर्मा ने कहा कि हमारी बहुत सारी एनटीटी होल्डर गरीब परिवारों से संबंध रखती हैं जिन्होंने यह डिप्लोमा इतने वर्षों पहले इसलिए किया था ताकि उनको रोजगार प्राप्त होगा और वह अपनी दिशा और दशा सुधार पाएंगे लेकिन इतने वर्षों से सरकार की अनदेखी के कारण इन महिलाओं को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ रही है । माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से है आग्रह है कि बेरोजगार एनटीटी को जल्द से जल्द प्री प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए नियुक्त करें। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि इसके बारे में जल्द ही सरकार विचार कर रही है। इस मौके पर सुंदर नगर विधायक राकेश जमवाल, नाचन विधायक विनोद जी व प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ सुंदर नगर ब्लॉक की अध्यक्ष सरोज जी, सह कोषाध्यक्ष पूजा शर्मा, एनटीटी सदस्य जया ,भीमा देवी, पुष्पा, नीलम ,भीमा, मीना,सुमन, चंद्रा ,पावना ,भावना आदि उपस्थित रही।