मंडी जिला के 12327 किसानों ने लिया राष्ट्रीय वैबिनार में भाग
प्राकृतिक खेती किसान योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था वैबिनार
मंडी, 30 जून । प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय वैबिनार में मंडी जिला के 12327 किसानों ने भाग लिया। बता दें, कृषि विभाग की प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की राज्य परियोजना क्रियान्वयन इकाई ने यह राष्ट्रीय वैबिनार आयोजित किया था, जिसका शुभारंभ शिमला से मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने किया। इसमें भारत सरकार के नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार और प्राकृतिक खेती के जनक पदमश्री सुभाष पालेकर भी विशेष तौर पर सम्मिलित हुए। कृषि मंत्री श्री वीरेंद्र कवंर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि वर्ष 2022 के अन्त तक किसानों की आय को दोगुना किया जा सके।
परियोजना निदेशक आतमा मंडी डॉ. ब्रह्मदास जसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए मंडी जिला की सभी पंचायतों में किसानों के लिए विशेष प्रबंधन किए गए थे।
डॉ. ब्रह्मदास जसवाल ने बताया कि जिला मंडी में सभी 559 ग्राम पंचायतों में प्राकृतिक खेती का कार्य शुरु कर दिया गया है । जिला में 205 संसाधन भंडार कार्य कर रहे हैं जहां से कोई भी किसान जो प्राकृतिक खेती करना चाहता है वह अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ थोड़ी सी अदायगी करके इस के घटक ले सकता है तथा प्राकृतिक खेती सफलतापूर्वक कर सकता है ।