पंखे से लटकता मिला तिब्बती मूल के युवक का शव

 रिवालसर 28 जून

 रिवालसर के एक निजी होटल  के कमरे में पंखे से लटकता हुआ एक तिब्बती मूल के युवक (लामा) का शव मिला है । मृतक की पहचान तेनजिन गोंपा (21)  पुत्र छीरिंग फुंचोक लेह लदाख के रूप में हुई है।  पुलिस  ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक जमा दो पास करने के बाद  धर्मशाला के मैक्लोडगंज में गत दो वर्षों से बौद्ध शिक्षा ग्रहण कर रहा था। तथा गत 26 जून को रिवालसर आने  के बाद एक निजी होटल में ठहरा था। बताया गया है कि उसके बाद  उसने होटल के कमरे में अपने आप को  बन्द कर लिया था।  सोमबार को होटल के कर्मचारी ने सफाई आदि व्यवस्था के लिए दरवाजा खोलने को लेकर  उसे बार बार अबाज लगाई,  लेकिन अंदर से कोई हरकत न होते देख उसने अपने अन्य स्टाफ को अवगत करवाया ।  इस दौरान जब कमरे की पिछ्ली खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो युबक  पंखे से लटका हुआ था। इस सबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर दरवाजा तोड़ा तथा लाश को पंखे से नीचे उतारा है।  वहीं कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिल पाया लेकिन वहां एक जहरीली पुड़िया मिली है । युवक ने आत्महत्या क्यों कि

मामले की पुष्टि डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने की है उंन्होने बताया कि मृतक का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । मामले की तहकीकात जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *