पराशर घूमने गए दो युवकों की पहाड़ी से गिरकर मौत
मंडी
जिला के द्रंग क्षेत्र की मैहनी पंचायत के दो युवाओं की पराशर से करीब 5 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर पैर फिसल जाने से गहरी खाई में गिर जाने से मौत हो गई है। एसपी मंडी ने इस घटना की पुस्टि की है। जानकारी के मुताबिक द्रंग क्षेत्र की मैहनी पंचायत के चार युवक पराशर घूमने के लिए निकले थे।
रात को वह परासर से पांच किलोमीटर दूर एक टैंट लगाकर रूके हुए थे कि रात को एक युवक अपने एक अन्य साथी के लिए बाहर घूमने के लिए निकाला। इस दौरान जब वह एक पहाड़ी पर थे तो एक युवक का पैर फिसल गया और दूसरा युवक जब उसको संभालने लगा तो दोनों ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए और दोनों की मौत हो गई।