मंडी जिला में और तेज गति से होंगे सड़क सुधार और अधोसंरचना विकास के काम – उपायुक्त अरिंदम चौधरी

मंडी, 25 जून । उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी जिला में सड़कों के सुधार और अधोसंरचना विकास के काम में और तेजी लाई जाएगी। सड़कें आम लोगों के लिए सुविधाजनक व सुरक्षित बनें इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने मीडिया जगत के प्रतिनिधियों के औपचारिक भेंट वार्ता में यह बात कही।

अरिंदम चौधरी ने बताया कि वे पूर्व में लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव रहे हैं, ऐसे में अपनी जान पहpkन को भी वे जिला में सड़क सुधार के कार्यों में काम में लाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिला में चल रही फोरलेन परियोजनाओं में ‘कॉंट्रैक्ट एंफोर्समेंट’ पर जोर दिया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के संकट में जनता की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इस ओर विशेष ध्यान रहेगा । साथ ही सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए टीम भावना से जिले का विकास करेंगे, ताकि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे ।

उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जिलावासियों से जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय सहयोग एवं योगदान का आग्रह किया है।

इस दौरान सहायक आयुक्त संजय कुमार उनके साथ रहे।

साल 2014 बैच के आईएएस हैं अरिंदम

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वर्ष 2014 बैच के अधिकारी अरिंदम चौधरी ने बुधवार को मंडी जिला के नए (डीसी) के तौर पर अपना कार्यभार संभाला है। बता दें, अरिंदम चौधरी साल 2015 में प्रोबेशन के दौरान मंडी में रहे हैं। उसके बाद वे उपमण्डलाधिकारी हमीरपुर, ऊना में एडीसी और शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मंडी में उपायुक्त का कार्यभार संभालने से पहले वे लोक निर्णाम विभाग एवं आबकारी एवं कराधान विभाग के विशेष सचिव व हि.प्र.राज्य विद्युत विकास निगम के महा प्रबंधक का कार्यभार संभाल रहे थे।

गौरतलब है कि मूलतः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले अरिंदम चौधरी ने सेंट कोलंबस स्कूल दिल्ली से 12वीं करने के बाद र्प्रतिष्ठित बिट्स पिलानी संस्थान से कंप्यूटर साइंस में में बीटेक की है। वे आईएएस से पहले भारतीय रेलवे सेवा में भी सेवाएं दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *