कुल्लू थप्पड़ कांड: गौरव सिंह हटाए गए, गुरदेव शर्मा बने नए SP, आदेश जारी
24 जून , 2021
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान पुलिस अफसरों की भिड़ंत के बाद अब जयराम सरकार एक्शन मोड पर आ गई है | कुल्लू में अब नए एसपी की तैनाती कर दी गई है | 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी गुरदेव शर्मा कुल्लू के एसपी नियुक्त हुए हैं | इसे लेकर गृह विभाग आदेश जारी किया है | गुरदेव शर्मा मंडी जिले के एसपी रहे चुके हैं | कुल्लू में पुलिस अधिकारियों में झड़प के बाद एसपी गौरव सिंह हटाए गए थे |केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान पुलिस अफसरों का एक वीडियो भी सामने आया है |दरअसल, जब भुंतर हवाई अड्डे के बाहर से गडकरी का काफिला गुजर रहा था तो वहां पर कीरतपुर मनाली फोरलेन के प्रभावित एकजुट हुए | वह केंद्रीय मंत्री से बात करना चाहते थे | गडकरी ने भी गाड़ी रोकर प्रभावितों से बात की और आश्वासन दिया कि वह मामले में उचित समाधान निकालेंगे|बाद में लोगों ने गडकरी के लिए नारेबाजी भी कि और कहा हि हमारा पीएम कैसा हो, गडकरी जैसा हो | कुल्लू में जैसे ही सीएम जयराम ठाकुर का हेलिकॉप्टर लैंड हुआ था तो एएसपी ब्रजेश सूद ने मैदान में धूल मिट्टी को लेकर एसपी से बहस की थी | इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एएसपी, एसपी के साथ कुछ बोल रहे हैं. |बताया जा रहा है कि ऐसे में पहले से ही एसपी के साथ इस तरह का बर्ताव करने की वजह से गौरव सिंह आपा खो बैठे|