मंडी जिला के सरौर सड़क हादसे में 4 मृतको के शव बरामद, स्थानीय नेताओं ने जताया दुःख


मंडी, 14 अप्रैल

 मंडी जिला की निहरी क्षेत्र के सरौर पुल के समीप एक हुए कार हादसे में 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत होने के मामले में विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल और पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने मौके पर हालात का जायजा लिया।
 इसके साथ एसडीएम राहुल चौहान और नायब तहसीलदार राजकुमार भी मौजूद हैं। वहीं अभी तक मौके से 4 मृतकों के शवों को बरामद कर लिया गया है। अभी एक शव मिलना बाकी है, जिसके लिए सर्च अभियान जारी है। बता दें कि मंडी जिला मुख्यालय के दुर्गम क्षेत्र निहरी की ग्राम पंचायत सोझा के सरौर पुल के समीप एक परिवार के चार सदस्यों और कार चालक सहित कुल 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में मात्र 7 वर्षीय बालक और 4 वर्षीय बालिका भी काल का ग्रास बन गए हैं। हादसे में मृतकों की शिनाख्त प्रेमा देवी (55) निवासी हाड़ाबोई डाकखाना हाड़ा उप तहसील निहरी जिला मंडी, सुरेंद्र कुमार (55), मोहित कुमार (7) व परी (4) सहित कार चालक प्रेम लाल(27) निवासी बाली डाकखाना बेहली उप तहसील निहरी जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं हादसे में अन्य मृतकों के शवों को ढूंढने को लेकर मंडी एनडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम मौके पर कार्य कर रही है।
हादसे पर पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने भी जताया दुःख :
सड़क हादसे में मारे गए हाड़ाबोई के 5 लोगों की मौत पर पूर्व मंत्री व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे रूप सिंह ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को इस दुख को सहन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अति दुर्गम क्षेत्र है और सभी लोग गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि के साथ अन्य राशि जल्द से जल्द दी जाए ताकि परिवार कुछ राहत महसूस कर सकें।
सरौर हादसे पर पूर्व सीपीएस एव विधायक सोहनलाल ठाकुर ने जताया दुख, प्रशासन से की ये मांग :
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व सीपीएस रह चुके सोहनलाल ठाकुर ने बुधवार को सोझा के सरौर का दौरा किया और मौक़े पर हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि हादसे में 5 लोगों की मौत होना बहुत ही दुखद विषय है उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाए। वहीं उन्होंने स्थानीय प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि सुंदरनगर के अति दुर्गम क्षेत्रों में सड़कों के किनारे पैराफिट और क्रैश बैरियर नहीं है जिस कारण इन क्षेत्रों में लगातार हादसे सामने आ रहे हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन व सरकार से मांग की है कि इस ओर कड़े कदम उठाए जाएं और सड़कों किनारे पैराफिट और क्रैश बैरियर स्थापित किए जाएं ताकि हादसों में कमी आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *