मिल्क प्लांट चक्कर में भाड़की आगलाखों का नुकसान
नेरचौक 13 मार्च
मंडी के चक्कर स्थित मिल्क प्लांट में शनिवार सुबह अचानक आग भड़क गई। जिससे प्लांट के स्विच यार्ड व एक पुराना जेनरेटर जल गया है। जेनरेट खराब था उसको उपयोग नही किया जाता था। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। सुबह जब आग की लपटें व धुआं उठा तो वहां पर काम कर रहे मजदूरों व कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ प्रबंधक राकेश पाठक को सूचित किया गया। राकेश पाठक ने वहां मौजूद कर्मचारियों को आग बुझाने के संयत्रों को चलाने व अन्य साधनों से आग पर काबू करने को कहा साथ ही पुलिस व अग्निशमन के 100 नंबर को सूचित कर घटना की जानकारी दी गई।
वहां पर मौजूद लोगों ने रेत आदि फेंक कर आग को खाबू करने का भरपूर प्रयास किया। तब तक अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुँ गई। थोड़ी देर में आग पर काबू पपा लिया गया। वरिष्ठ प्रबंधक राकेश पाठक ने बताया कि आग शार्ट सर्किट की बजह से लगी
वहां पर डीजल के बड़े केन थे । जिस कारण लगभग 2 लाख का नुकसान का अनुमान है। यहां पर मौजूद लोगों की मुस्तेदी व अग्निशमन की गाड़ी आने से आग पर काबू पा लिया गया थोड़ी देर होती तो करोड़ों का नुकसान हो सकता था। जहां आग लगी उसके साथ ही पंजीरी उत्पादन क्षेत्र व भंडार तथा साथ अन्य उत्पादनों के भी भंडार थे जिनका बचाव हो गया। आग की घटना का पता लगते ही दुग्ध उत्पदान संघ के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा भी वहां पहुंचे व घटना स्थल का जायजा लिया।