जलरक्षक संघ ने जलशक्ति मंत्री को भेजा ज्ञापन, जनशक्ति विभाग के अधीन लाने की उठाई मांग


मंडी, 8 मार्च। जलरक्षकों, पैरा पंप आपरेटरों व पैरा फीटरों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त मंडी के माध्यम से एक ज्ञापन जलशक्ति मंत्री को भेजा। हिमाचल प्रदेश जलरक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष पुष्प राज की अगुवाई में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी के माध्यम से भेजे गए इस ज्ञापन में सबसे अहम मांग यह की गई है कि उन्हें पंचायतों के अधीन न रख कर विभाग अपने अधीन ले। यह भी आग्रह सरकार व जलशक्ति मंत्री से किया गया है कि पांच साल पूरे कर चुके जलरक्षकों को नियमित किया जाए। इन जलरक्षकों, पंप आपरेटरों व फिटरों का कहना है कि महंगाई के इस युग में जो मानदेय 3300 रूपए जल रक्षक, 4300 रूपए पैरा फिटर व पैरा पंप आपरेटर को दिया जा रहा है उससे वह अपने परिवारों का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं, हमारी जो सेवाएं हैं उसके अनुरूप ही वेतन दिया जाए। इनका यह भी कहना है कि रोजगार देती बार उनसे कहा गया था कि उनकी सेवाएं पार्ट टाइम होंगी मगर  विभाग तो उनसे पूरा दिन काम लेता है। इसी तरह से वेतन भी दिया जाना चाहिए। इस मौके पर संघ के सराज मंडल अध्यक्ष डोलम चंद, सदस्य विधि चंद, सुरेश कुमार, परवीन कुमार,जगदीश, अमित गुलेरिया, हितेश कुमार, प्रीतम सिंह, जय कुमार, खेम चंद, राहुल ठाकुर, कमलेश कुमार, घनश्याम, पुष्प राज, राज सिंह, ललित कुमार, पप्पी कुमार, रूप लाल, गौरव सेन, रौशन व खेम राज आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *