बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में आज होगी रैलीसंघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने रैली की सफलता को लेकर की चर्चा
नेरचौक, 28 फरवरी
हवाई अड्डे के विरोध में रैली के आयोजन को लेकर बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की एक बैठक का आयोजन श्याम लाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई डडोर किया गया जिसमे प्रभाबित गाँव के कमेटी सदस्यों ने हिस्सा लिया I संघर्ष समिति के सचिव नंदलाल वर्मा ने ने पिछले एक हफ्ते से चलाये गए जन संपर्क अभियान के तहत सभी 8 गांवों में हुई बैठको कि सफलता पर सभी ग्राम समिति सदस्यों के का धन्यवाद किया और सरकार द्वारा बल्ह में अन्तर्राष्ट्रीय हबाई अड्डा को गैर उपजाऊ जमीन में बनाने कि मांग रखी उन्होंने बताया कि सरकार के किसानों से बात किये बिना एकतरफा फेसले का बिरोध किया हो रहा है किसानों ने आम सहमति जताई कि राज्य सरकार, प्रस्ताबित अन्तर्राष्ट्रीय हबाई अड्डा के कारण उपजाऊ जमीन को पूरी तरह से तबाह करने पर तुली हुई है संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया ने कहां कि हम वर्ष 2018 से लगातार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से लगातार मांग करते आये कि प्रस्तावित हवाई अड्डे को बंजर जगह में बनाया जाये लकिन अभी तक कोई सुनबाई नहीं हुई है और कमेटी सदस्यों से अपील करते हुये उन्होंने आह्वान किया कि वे 1 मार्च को सुबह 11 बजे कन्सा चौक से डडोर के प्रदर्शन में बढ-चढ़ कर भाग ले और अपनी एकता का प्रदर्शन करे। बैठक में गुलाम रसूल (डुगराइ), मंगत राम नायक (भौर) , क्रिशन चंद सैनी (ढा बन), श्यामलाल चौधरी,(सियांह), प्रेम चौधरी (टाबा), भवानी सिंह (कुमी), हरिराम चौधरी (छात्रू) ब इसके इलाबा जोगिन्दर वालिया अधयक्ष, नन्द लाल वर्मा सचिव, शामिल हुए।