प्रदेश सरकार स्वर्ण आयोग का जल्द करें गठन : शक्ति चंद चौहान
नेरचौक 28 फरवरी
सामान्य वर्ग कल्याण समिति की बैठक नेरचौक में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सामान्य वर्ग कल्याण समिति के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी वालिया द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष शक्ति चंद चौहान ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार से स्वर्ण आयोग के गठन को जल्दी बनाने की मांग की जाएगी। शक्ति चंद चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की गई है उन्होंने स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर आस्वस्त किया है। इसी के साथ यह भी चर्चा की गई की आज के समय में सरकारें स्वर्ण लोगों का दमन करने पर उतर गई हैं इसलिए पंचायती राज की रोस्टर प्रणाली के विरोध में सामान्य वर्ग कल्याण समिति तथा सामान्य वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ मिलकर भारतीय चुनाव आयोग व भारत सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। सामान्य सीट पर आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है । जबकि वह आरक्षित सीट पर भी चुनाव लड़ने का अधिकार रखता है । सामान्य सीट पर सामान्य वर्ग का ही उम्मीदवार को चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए। यह भी निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल को स्वर्ण आयोग को लेकर सभी ब्लॉक तथा जिला के सदस्य शिमला में धरना और रैली में भाग लेंगे तथा अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचेंगे। सामान्य वर्ग कल्याण समिति बल्ह इकाई के त्रैवार्षिक चुनाव अगले शनिवार को नेरचौक में करवाए जाएंगे । इस अवसर पर महासचिव सुभाष आहलूवालिया, ओम चंद जमवाल ,उत्तम सिंह राणा, जयराम वालिया, मुनीलाल, विनोद ठाकुर,सोनू ठाकुर ,गोपाल ,योगराज शर्मा, जगदीश ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।