गलमा में आसमानी बिजली गिरने से भारी क्षति


कई घरों में जल गए विद्युत उपकरण
नेरचौक ,28 फरवरी 
 विकासखंड बल्ह की ग्राम पंचायत गलमा के करनेहडा  गांव में गत रोज आसमानी बिजली गिरने से भारी क्षति होने का समाचार है बिजली गिरने से कई घरों के विद्युत उपकरण, मीटर ,वायरिंग ,टीवी, फ्रिज ,सोलर लाइट सहित घरों में दरारें आने के साथ कई पेड़ भी गिर गए हैं करनेहडा निवासी रामू राम, धनीराम ,महेश कुमार, ज्योति प्रकाश, दासू राम ,मनोज कुमार ने बताया कि गत रोज गांव में आसमानी बिजली का गिरने से एक जोरदार धमाका हुआ जिस कारण वहां पर पेड़ गिरने के साथ-साथ कई घरों में दरारें आ गई और घरों में लगे विद्युत उपकरण टी वी, फ्रिज ,सोलर लाइट, आदि जलकर नष्ट हो गए इस संबंध में उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान कंचन शर्मा को सूचित किया सूचना मिलते ही  प्रधान कंचन शर्मा ने गांव का मौका कर राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया ताकि प्रभावित परिवारों को  राहत के रूप में मुआवजा प्राप्त हो सके उन्होंने प्रशासन से नुकसान के आकलन के मुताबिक प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *