केंद्रीय सेवानिवृत कर्मचारी फोरम ने सीजीएचएस वेल्नैस सेंटर जल्द खोलने की उठाई मांग
मंडी, 27 फरवरी
केंद्रीय सेवानिवृत कर्मचारी फोरम जिला मंडी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि मंडी में जो सेंटर गवर्नमेंट हेल्थ सर्विस का वेल्नैस हेल्थ सेंटर खोला जाना प्रस्तावित है उसे जल्द से जल्द खोला जाए। शुक्रवार को डे केयर होम जेल रोड़ मंडी में बीआर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए व नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इस बैठक में विभिन्न केंद्रीय विभागों से सेवानिवृत कर्मचारी, भारतीय डाक विभाग, एनएसएसओ, भारतीय खेल प्राधिकरण , आयकर विभाग, आईबी विभाग, केंद्रीय एक्साइज विभाग, दूरदर्शन, आकाशवाणी, राष्ट्ीय बचत विभाग, महालेखाकार व महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हुए। इस मौके पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें महेंद्र मल्होत्रा को प्रधान, नरेश धीमान को महासचिव, एमएल भारद्वाज संयुक्त सचिव, जीवन कोषाध्यक्ष, प्रकाश चंदेल को संयुक्त कोषाध्यक्ष, हरजस संगठन सचिव व उत्तम चंद सैणी मुख्यसलाहकार मनोनीत किया गया। बैठक में मांग की गई जो केंद्र सरकार की हेल्थ सर्विस का वेल्सनेस सेंटर मंजूर हुआ है उसे जल्द से जल्द खोला जाए। एक अन्य मांग में सीजीएचएस कार्ड की फीस जो कि 9 वें वित्ताआयोग केे बाद बढ़ाई गई थी उसे कम किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय सेवानिवृत कर्मचारी कार्ड बना सकें। निश्चित स्वास्थ्य भत्ता 2 हजार रूप्ए महीना करने की मांग उठाई गई क्योंकि दवाईयां की कीमतें बहुत ज्यादा हो गई हैं। एक अन्य प्रस्ताव में मांग की गई कि भारतीय खेल प्राधिकरण व अन्य केंद्रीय अर्थ सरकारी व स्वायत विभागों के सेवानिृत कर्मचारियों को सीजीएचएस की सुविधा में लाया जाए तथा सेवानिवृत कर्मचारियों की आय से आयकर मुक्त करने की मांग उठाई गई है।