हिमाचल के 43 खिलाड़ी राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता के लिए रवाना
नेरचौक, 24 फरवरी
हिमाचल प्रदेश के 43 महिलाओं पुरुषों खिलाड़ी चंडीगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गए राष्ट्रीय महासचिव पीएम आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ में हो रही है जिसमें हिमाचल सीनियर वर्ग के पुरुष व महिला वर्ग में टीम रवाना की गई जिसमें हिमाचल टीम में सांसू पुरुष टीम ने 11 लड़के व महिला टीम में 8 लड़कियां विभिन्न भार वर्ग में तथा तालु में 23 लड़के लड़कियां भाग ले रही हैं । इस टीम के साथ हेम सिंह ,भागवत पटेल टीम कोच तथा लता देवी ,देवेंद्र कुमार टीम मैनेजर साथ जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश से भूप सिंह, अनंतराम, दुर्गादत्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तकनीकी ऑफिशियल रवाना हुए । पीएन आजाद ने बताया कि टीम ने पिछली प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है व उम्मीद है कि इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेगी तथा प्रदेश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतकर लौटेगी । इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वुशु एकेडमी कंसाचौक के मनीराम चौहान कन्वीनर वूशु संघ, पूर्ण चंद ठाकुर राज्य कोषाध्यक्ष ,खेम सिंह वुशु खेल संघ मंडी , रमेश चौहान हेमराज भी मौजूद रहे।