संगीत सदन में बसंतोत्सव पर भजन संध्या ने जमाया रंग, बेटियों पर लिखा गाना हुआ रिलीज
मंडी, 17 फरवरी।
संगीत सदन मण्डी में बसंतोत्सव पर जहां भजन संध्या ने खूब समां बांधा वहीं इस मौके पर दूर परदेस में ब्याही गई बेटियों का दर्द ब्यां करते गाने की एक कैसेट को भी जारी किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत के प्रति खास रूचि रखने वाले सीमित श्रोताओं को ही आमंत्रित किया गया था जिन्होंने भजन सँध्या का भरपूर आनन्द लिया। हिमाचल गौरव व हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के संस्थापक प्रसिद्ध छायाकार बीरबल शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जिन्होने दीप प्रज्जवलित करके भजन सँध्या की शुरुआत की। संगीत सदन के सँचालक उमेश भारद्वाज ने मुख्यातिथि को परम्परानुसार पहाड़ी टोपी व मफलर पहनाकर तथा स्मृति देकर सम्मानित किया और इनका प्रशस्ति पत्र पढ़ा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वँदना गाकर संगीत सदन की प्रशिक्षुओं ने की जिसके बोल थे “वँदना के स्वर समर्पित हैं तुम्हें”। तत्पश्चात भजन “हरि दर्शन की प्यासी अखियाँ” गाया जिसे सुनकर सभी आत्म विभोर हो गये।मण्डी नगर के प्रसिद्ध भजन गायक मुरारी शर्मा ने क्रमशःदो भजन “हँसवाहिनी जगत व्यापिनी वाणी माँ” तथा “दवारे नन्द रे शिवजीये नाग नचाया” गाये तो श्रोतागण बार बार गालियाँ बजाकर उनकी गायिकी पर वाह वाह कर उठे। संगीत सदन के चिरपरिचित ओल्ड ब्वायज बैण्ड, जिसके सभी सदस्य सेवा निवृत अधिकारी हैं और यहीं पर संगीत का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं ने भजन, “राम है जीवन हमारा,राम प्राणाधार हैं गाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। तबले पर संगत विनोद बहल ने की तथा श्रोताओं ने तालियों से सभी को सराहा।
अन्य प्रशिक्षु दुश्यन्त ने बहुत ही खूबसुरती से भजन “सजा दो घर को गुलशन सा,अवध में राम आये” गाया।
इसके पश्चात सँध्या की विशेषता विनोद बहल का लिखा मर्मस्पर्शी मण्डयाली गीत रहा,जिसके बोल थे “ छुटी गया घर मेरा छुटी गया देस,आम्मां हाऊँ की भ्याई परदेस”। जिसको मुख्यातिथि ने रिलीज किया जिसका कर्णप्रिय संगीत उमेश भारद्वाज ने तैयार किया है तथा वायस आफ मण्डी रही कुमारी उर्मिला सोनी ने बेहद सुरीले व आकर्षक अंदाज में गाया है। परदेस में भ्याई बेटियों को समर्पित इस गीत को जब श्रोताओं को सुनाया तो हाल में मौजूद कई महिला श्रोता भावुक हो गई व मायके की याद से उनकी आँखें भर आई। उमेश भारद्वाज ने विशेष अन्दाज में भजन “भगवान मेरे घर में आये हैं” गाकर इस भजन सँध्या को चार चाँद लगा दिए।
कोरोना काल में आयुर्वैदिक काढ़ा बनाकर शहर वासियों की सेवा करके चर्चा में आई डॉ. हिताँशु मान्टा, खत्री सभा प्रधान डॉ. नरेश वैद्य तथा ओल्ड स्टूडैन्ट्स सँस्था के प्रधान अनिल शर्मा को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि नें आयोजन की सराहना करते हुए सभी को अपनी विरासत सहेजने व संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया व ओल्ड ब्वायज बैण्ड के प्रयासों की भी इस दिशा में कार्य करने के लिये सराहना की। ईशा डोगरा नें बखूबी मँच सँचालन किया तथा उमेश जी ने अंत में सभी का धन्यवाद किया।