अंबेडकर भवन में आरंभ हुई योगा कक्षाएं 

स्कूली बच्चों को मुफ्त में दी जाएगी ट्यूशन
पुस्तकालय का भी जल्द होगा शुभारंभ
पंडोह,17 फरवरी 
भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियां इन दिनों जोरों पर है। जानकारी देते हुए अंबेडकर जयंती आयोजन समिति के संस्थापक सदस्य बीआर भाटिया ने बताया कि इसबार बाबा साहब की जयंती को रोचक और प्रेरणादायक बनाने के लिए अंबेडकर भवन पंडोह  को केंद्र बिंदु बनाया गया है। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन अंबेडकर भवन से ही किया जा रहा है। जिसकी पहली कड़ी में मुफ्त योगा प्रशिक्षण आज 17 फरवरी से आरंभ हो चुका है। भाटिया ने बताया कि कोई भी  स्त्री -पुरुष- युवा-  युवती इस शिविर में भाग ले सकते हैं। यह शिविर  प्रतिदिन सुबह 7:00 से 8:00 बजे 13 अप्रैल तक जारी रहेगा। भाटिय़ा ने बताया कि रविवार से स्कूली बच्चों के लिए ट्यूशन की व्यवस्था भी मुफ्त में की जा रही है जिसके लिए पंजीकरण इन दिनों जारी है। इसके साथ ही पुस्तकालय की भी व्यवस्था की जा रही है। जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की लिखी हुई सभी प्रकार की पुस्तकें और अन्य हिमाचली संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकें  भी इस पुस्तकालय में उपलब्ध कराई जा जायेगी  इसके साथ ही इंडोर गेम्स की व्यवस्था भी योजना है। भाटिया ने बताया कि यह सभी कार्य स्थानीय पंचायत के सहयोग-मार्गदर्शन और स्थानीय लोगों के सहयोग से किए जा रहे हैं। तकनीकी सहायता तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पडोह  से अपेक्षित की गई हैं। बताते चलें कि इस वाहिनी ने अपर पड़ोह  गांव को गोद लिया है। भाटिया ने पंडोह  की स्थानीय जनता एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक धार्मिक व राजनीतिक संगठनों से जोरदार अपील करते हुए कहा कि ये सभी सामाजिक पुण्य के कार्यों में आयोजन समिति को तन मन धन से सहयोग करें।  भाटिया ने अंबेडकर भवन की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भवन मैं किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ना तो पीने के लिए पानी, ना ही शौचालय और ना ही बिजली की व्यवस्था की गई है। पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। भाटिया ने उपायुक्त मंडी से आग्रह किया है कि इस भवन का जीर्णोद्धार किया जाए जिसके लिए उचित धनराशि अति शीघ्र ग्राम पंचायत पंडोह को उपलब्ध करवाई जाए। जिससे इस भवन का सदुपयोग जनहित में किया जा सके। इस अवसर पर आयोजन समिति के संस्थापक सदस्य देवी सिंह डॉक्टर हरिदास चौहान, डी आर  कौंडल,हर भगवान  दास, जगदीश कुमार,नाग सिंह, कर्म सिंह, पुर्व जिला परिषद सोहन लाल, डीके रामचंद्र भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *