प्रोजेक्ट सलाहाकार समिति की बैठक संम्पन्न
– मंत्री ने की बैठक की अध्यक्षता
प्रोजेक्ट सलाहाकार समिति की बैठक काजा में आयोजित की गई। इसमें जन शिकायत निवारण , जनजातीय विकास, तकनीकी शिक्षा, सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सभी विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा की गई। इसके अलावा हर स्कीम में
प्रगति रिपोर्ट भी अधिकारियों ने समक्ष रखी। टीएएसपी और एससीए में वित्तीय समीक्षा भी की। जन शिकायत निवारण , जनजातीय विकास, तकनीकी
शिक्षा, सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने कहा कि जिन विभागों का पैसा लैप्स हुआ तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी। सभी विभाग अपने बजट का खर्च तय सीमा अवधि में करें । वन विभाग तुरंत
कैफेटेरिया बनाने का कार्य शुरू करें। मंत्री ने बीडीओ को आदेश दिए इससे संबधित फंड तुरंत वन विभाग के खातें में स्थानातरित किया जाए। स्पिति में जितने भी निर्माणाधीन भवन में उनका निर्माण तय अवधि में करने के लिए विभाग कार्य करें। नए बजट में आईस हाॅकी, तीरअंदाजी स्किीं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्पिीति के बच्चों को साहसिक खेलों के लिए तैयार किया
जाएगा। ताकि राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सके। काजा और ताबो में सीवेज लाईन बिछाने का कार्य तीव्र गति से पूरा किया जाए। बैठक में आगामी प्लान का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में एडीएम ज्ञान सागर नेगी, सहायक आयुक्त विकास महेंद्र प्रताप, डीएसपी सुंशात शर्मा, डीएफओ हरदेव
नेगी एक्सइन मनोज नेगी, एक्सइन ज्ञामचो सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष
मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *