नेर ढांगू में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने जारी की प्रिंसिपल अप्रूवल


चिन्हित भूमि का संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण
नेरचौक 15 फरवरी
बल्ह घाटी के नेर ढांगू में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रिंसिपल अप्रूवल जारी कर दी है जिसके तहत स्थानीय प्रशासन ने  भूमि अधिग्रहण संबंधीत औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ एक संयुक्त बैठक की और उसमें भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के लिए सभी  विभागों को औपचारिकताएं और प्रोजेक्ट में जो चेचीज की आवश्यकता है उसको पूर्ण करने के निर्देश जारी किए उपरांत उसके प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा चिन्हित भूमि का संयुक्त निरीक्षण किया गया और विशेष रुप से अप्रोच रोड और फ्लड से बचाव को लेकर सुझाव सहित प्रोजेक्ट चेजिज करने के आदेश एसडीएम द्वारा विभागीय अधिकारियों को जारी किए गए बता दें कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज नेरचौक के परिसर में ही मौजूदा समय में चल रही है मेडिकल यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण के लिए नियमों में करीब 100 बीघा जमीन को चिन्हित किया गया है भूमि के चयनित होने के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रशासन के माध्यम से भूमि अधिग्रहण की संस्कृति को सरकार को भेजा गया था जिस पर सरकार ने प्रिंसिपल अप्रूवल जारी करते हुए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शीघ्र कर पूर्ण करने के बात कही है
मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए चिन्हित भूमि को सरकार की प्रिंसिपल अप्रूवल मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए संबंधित विभिन्न विभागों की बैठक कर चिन्हित भूमि का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया
समृतिका रजिस्ट्रार अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी
मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए चिन्हित  100 बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जाना है जिसके लिए प्रशासन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भूमि का निरीक्षण किया और विशेष रुप से अप्रोच रोड और फ्लड जोन से बचाव के लिए जो सुझाव और एनओसी जारी किए जाने हैं को जारी करने के आदेश प्रदान किए गए हैं ताकि प्रोजेक्ट कॉस्ट में जो चेंजिंज आने हैं उसमें उन सब को शामिल किया जा सके।
 डॉ आशीष शर्मा एसडीएम बल्ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *