व्यापार मंडल नेरचौक ने अभिनंदन समारोह में सम्मानित किए पार्षद
नेरचौक 13 फरवरी
व्यापार मंडल नेरचौक द्वारा शनिवार को होटल बासिल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया समारोह का आयोजन नवनिर्वाचित पार्षदों, चेयरमैन जिला परिषद व पंचायत समिति अध्यक्ष को सम्मान प्रदान करने के लिए किया गया जिसमें विशेष रुप से बल्ह के विधायक इंदर सिंह गांधी और मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ व्यापार मंडल नेरचौक के प्रधान गोविंद ठाकुर ने सभी का स्वागत कर नेरचौक शहर की समस्याओं का निपटारा मिलजुलकर करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि नेरचौक शहर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है जिसके लिए हम सब की जिम्मेवारी बन जाती है कि शहर को साफ सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए हम मिलजुल कर कार्य करें इसके उपरांत नगर परिषद नेरचौक की अध्यक्षा शालिनी राणा ,उपाध्यक्ष परम देव, पार्षद गायत्री व शक्ति ठाकुर, जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, पंचायत समिति बल्ह की अध्यक्षा मंजू नायक को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया विधायक इंदर सिंह गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद की हर कार्य योजना के लिए वह पूर्ण सहयोग करेंगे सरकार नेरचौक शहर को साफ-सुथरा व सुव्यवस्थित बनाने के लिए कार्य कर रही है अभी हाल ही में नेरचौक शहर की सड़क किनारे बनी नालियों के सुधार के लिए करीब 1 करोड रुपए का बजट लोक निर्माण विभाग के पास डिपॉजिट कर दिया गया है उन्होंने कहा कि बल्ह के विकास के लिए नगर परिषद और प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास करेगी इस अवसर पर नेरचौक व्यापार मंडल के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।