रिवालसर में 14 फरवरी को सजेगा जनमंच, तैयारियां पूरी

मंडी, 12 फरवरी – उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 14 फरवरी रविवार को रिवालसर में आयोजित होने वाले जनमंच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । उन्होंने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में होने वाले जनमंच की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे ।
वन मंत्री जनमंच में लोअर रिवालसर, सरधवार, दरवयाश, दूसरा खाबू, रियूर, समलौण, सिध्याणी, सरकीधार, कोठीगैहरी, धानू तथा नगर पंचायत रिवालसर के लोगों की समस्याएं सनेंगे तथा उनका समाधान करेंगे।
प्री जनमंच में आई 132 शिकायतें व 350 मांगे
उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायतों में इससे पूर्व प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने संबंध्ािित पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इसके अलावा अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया व पंचायतों में स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।
प्री जनमंच में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 350 मांगे तथा 132 शिकायतें प्राप्त र्हुइं, जिनमें से अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष जनमंच दिवस पर सुलझाई जाएंगी। प्री जनमंच में 73 इंतकाल भी तस्दीक किए गए ।
जनमंच में मिलेंगी यह सेवाएं
उपायुक्त ने कहा कि 14 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के लिए कोरोना टैस्ट करवाने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर लगाया जाएगा। जनमंच में अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मिलेगी। इस दौरान आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे। साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे। इसके अलावा मौके पर जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।
ऋग्वेद ठाकुर ने जनमंच स्थल पर में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जनमंच दिवस पर सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *