जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न

9 लोक नृत्य दलों ने लिया भाग, मंडी सराज लोक संस्कृति मंच ने मारी बाजी


मंडी, 12 फरवरी – जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग ने शुक्रवार को मंडी में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के 9 लोक नृत्य दलों के लगभग 200 कलाकारों ने भाग लिया। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता की। ऐतिहासिक पड्डल गुरुद्वारा गुरु गोविंद सिंह के सभागार में आयोजित इस एक दिवसीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने मुख्यातिथि व लोक कलाकारों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि विभाग हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता रहता है ताकि लोक कलाकारों को उचित मंच व प्रोत्साहन मिलता रहे।
प्रतियोगिता में बालीचौकी क्षेत्र के पकवाना के मंडी सराज लोक संस्कृति मंच ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि मंडी का मांडव्य कला मंच दूसरे और कामाक्षा सांस्कृतिक लोक कला मंच करसोग व संगीत सदन शिक्षा समिति मंडी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रहे दलों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त ने लोक कलाकरों को अपने क्षेत्र की संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति हमारी पहचान है और इस प्रकार के आयोजन लोक को बढ़ावा देने में सहायक हैं।
उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रयासों की सराहना की।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को भी अपनी संस्कृति व लोक कलाओं को जानने व उनसे जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।
ये रहे निर्णायक मंडल में शामिल
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रख्यात संगीतकार व गीतकार के.आर. पंछी, सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं लोक संस्कृति कर्मी मुरारी शर्मा, लोक गायिका कृष्णा ठाकुर व संगीतकार राजन मंजु शामिल रहे।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की उपनिदेशक मंजुला कुमारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *