आशा वर्करों ने सीखा छोटे बच्चों की देखभाल के गुण
गृह आधारित छोटे बच्चों की देखभाल विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
मंडी, 12 फरवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी के सभागार में आशा वर्करों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गृह आधारित छोटे बच्चों की देखभाल विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण क्रमवार जारी रहेगा व इसमें जिला मंडी की सभी 120 आशा वर्करों और 300 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। हर सत्र में 30 आशा वर्कर व 10 स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह जानकारी देते हुए जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी स्टेट प्रशिक्षक एनआर ठाकुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि उदघाटन सत्र में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवनेश, जिला प्रशिक्षण राम प्रसाद शर्मा और सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे। बतौर राज्य प्रशिक्षण एनआर ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण का उदेश्य आशा वर्करों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 18 महीने तक के बच्चों की घर में जाकर देखभाल करना है ताकि शिशु मृत्यु और बीमारी दर को कम किया जा सके। उन्हांेने कहा कि जिन विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा उनमें 6 माह तक शिशु के लिए केवल स्तनपान, समय पर टीकाकरण, 6 माह के बाद पूरक आहार की शुरूआत, 5 वर्ष तक के बच्चे को आयरन की खुराक पिलाना, दस्त निमोनिया रोग से बच्चों को बचाना, बच्चों के मानसिक विकास और वृद्धि की जांच करना, स्वच्छ पानी, पर्यावरण स्वच्छता और व्यक्तिगत साफ सफाई के साथ साथ परिवार नियोजन के साधनों को योग्य दंपति तक आसानी से पहुंच बनाना आदि शामिल है।