विकास खंड धर्मपुर की मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण को विशेष कार्यक्रम16 फरवरी तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं दावे-आक्षेप
मंडी, 11 फरवरी: जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विकास खंड धर्मपुर में मतदाता सूचियों को अद्यतन बनाने के लिए विशेष पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इसमें पहली जनवरी, 2021 को अर्हता दिनांक मानते हुए आम लोगों के दावे व आक्षेप आमंत्रित किए गए हैं। यदि किसी मतदाता को प्रारूप मतदाता सूची को लेकर दावा या आक्षेप करना हो तो 16 फरवरी तक संबंधित खंड विकास अधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकता है।
बता दें, निकट भविष्य में विकास खंड धर्मपुर की 54 पंचायतों में प्रधान पद के लिए निर्वाचन होना है।
जिन पंचायतों में रिक्त रह गए पद वहां भी मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण
इसके अलावा जिला में पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन-2021 समाप्त होने के बाद जिन पंचायतों में किसी कारण से पद रिक्त रह गए हैं, उनकी मतदाता सूचियों में विशेष पुनर्निरीक्षण का कार्य भी किया जाएगा। वहां भी पहली जनवरी, 2021 को अर्हता दिनांक मानते हुए 16 फरवरी तक आम लोगों के दावे व आक्षेप आमंत्रित किए गए हैं। बता दें, जिला में ऐसी 7 पंचायते हैं जहां अगल अलग कारणों से विभिन्न पद रिक्त हैं।
उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची को लेकर दावा या आक्षेप 16 फरवरी तक संबंधित खंड विकास अधिकारी के पास प्रस्तुत किया जा सकता है। दवा या आक्षेप स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत या पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं। दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र भी संबंधित कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध है ।
मतदाता सूचियां उपायुक्त कार्यालय, जिला परिषद मंडी, ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति के कार्यालयों में निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं ।
उन्होंने कहा कि 16 फरवरी तक प्राप्त दावे-आक्षेपों का 19 फरवरी को निपटारा किया जाएगा। इस संबंध में किसी आपत्ति को लेकर 22 फरवरी तक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत के पास अपील की जा सकेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी 25 फरवरी तक अपील का निपटारा करेंगे । 26 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंमित प्रकाशन किया जाएगा।