गीतों-नुक्कड़ नाटकों से जन-जन तक पहुंचीं सरकारी योजनाएं
4 दिवसीय विशेष प्रचार अभियान संपन्न
मंडी, 11 फरवरी: हिमाचल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार को मंडी जिला में चला विशेष अभियान गुरुवार को संपन्न हो गया । अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नाट्य दलों ने दलों जिला के प्रत्येक उपमंडल में विभिन्न स्थानों पर गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जनता को कोविड-19 से बचाव को लेकर जरूरी सावधानियों बारे भी जागरूक किया गया। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने बताया कि 8 से 11 फरवरी तक चले विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला में 9 नाट्य दलों ने जिला भर में 40 कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए सरकार द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्गों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा योजनाओं का लाभ लेने की संपूर्ण प्रक्रिया बारे लोगों को जागरूक किया गया। लोगों ने फोक मीडिया कार्यक्रमों में खूब रूचि ली और योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित हुए।