कृषि उपज मण्डी समिति विकास कार्याे पर खर्च करेगी 13.73 करोड़
मंडी, 10 फरवरी।
कृषि उपज मण्डी समिति, मण्डी की बजट बैठक बुधवार को दलीप ठाकुर, अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति, मण्डी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें जिला मण्डी में किसानों,/बागवानो एवं व्यापारियों को वेहतर विपणन सुविधा प्रदान करने के लिए वर्ष 2021-22 में लगभग 13.66 करोड़ रूपये का बजट पारित किया गया । अध्यक्ष दलीप ठाकुर ने कहा कि अनाज मण्डी की स्थापना हेतु सभी औपचारिक्तायें पूर्ण कर ली गई है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बहुत जल्दी इसका शिलान्यास किया जायेगा । इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि वर्ष 2021-22 में अन्य मण्डियों जैसे सब्जी मण्डी घनोटू,टकोली,जो0 नगर,तथा चैलचौक के लिए लगभग 3.00 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति की गई है जो उनके जिर्णोधार के लिए खर्च की जायेगी । इसके साथ उक्त मण्डियों की सफाई व्यवस्थता के लिए इस सफाई कार्य को अनुबन्ध पर दिया जायेगा जिससे मण्डी की सफाई व्यवस्थता की सुविधा को और सुदृढ किया जा सके ।
दलीप ठाकुर ने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला मण्डी में नई मण्डियों की स्थापना की जायेगी जिसमें सब्जी मण्डी, बगस्याड़,सब्जी मण्डी,निहरी सब्जी मण्डी,कटौला,सब्जी मण्डी बाली चौकी आदि हैं। इस बैठक में प्रताप ठाकुर, कुलदीप ठाकुर,मोहन सिंह ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर,नवीन खोसला,डा0 सीमा कपूर,डा0 पंकज सूद, मनोज कुमार,दिवान चन्द,भूपेन्द्र ठाकुर,राजेन्द्र शर्मा, हरी सिंह ठाकुर,रूप लाल ठाकुर आदि सदस्यों ने भाग लिया व अगले वित्तीय वर्ष के बजट को समावेशी बजट तैयार करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये ।