बकरियों में फैला रोग,एक किसान की 50 बकरियां हुई बीमार
मंडी, 2 फरवरी
मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की रजवाड़ी पंचायत में एक किसान की 50 बकरियां अचानक बीमार हो गई है । अचानक लगे रोग से बकरियां जिंदगी व मौत से जूझ रही है। घनश्याम नामक यह किसान पिछले कई वर्षों से भेड़ बकरी पाल कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है । वर्तमान समय घनश्याम के पास करीब 150 बकरियां हैं जो अचानक किसी ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो गई हैं जिससे इनमें से करीब 50 बकरियां जिंदगी और मौत से जूझने पर विवश है । घनश्याम का कहना है कि इनकी बकरियां अचानक बीमार हो गई तो घनश्याम ने पशु चिकित्सालय सलवाहन में कार्यरत चिकित्सक से संपर्क किया । सूचना मिलते ही चिकित्सक अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंची पशु पालन विभाग की टीम ने बीमार हुई बकरियों का उपचार किया मगर उपचार किए जाने के बावजूद स्वस्थ होने के बजाय इनका स्वास्थ्य बिगड़ता ही जा रहा है साथ ही बीमार होने वाली बकरियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है जिससे घनश्याम व उनके परिजनों को चिंता सताने लगी है। घनश्याम ने सरकार व प्रशासन से मौके पर पशु चिकित्सकों की विशेष टीम भेजकर बीमार हुई बकरियों की जांच करने की गुहार लगाई है ताकि जिंदगी और मौत से जूझ रही बकरियों को नया जीवन मिल सके साथ ही पीड़ित किसान घनश्याम ने सरकार व प्रशासन से आर्थिक मदद की भी गुहार लगाई है वही इस मामले को लेकर पशु चिकित्सालय सल वाहन में कार्यरत है चिकित्सक बृजलाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर बीमार बकरियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उपचार भी किया मगर अभी तक बीमारी के असली कारणों का कोई पता नहीं लग पाया है । उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और शीघ्र ही जिला मुख्यालय से चिकित्सकों की विशेष टीम मौके पर आकर निरीक्षण करेगी तभी असली कारणों का पता लग पाएगा।