मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने की जनजातीय विकास परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
केलंग, 29 जनवरी 2021.
तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी व जन शिकायत निवारण मंत्री
डॉ रामलाल मारकंडा ने जनजातीय विकास परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की रिपोर्ट ली। बैठक की समीक्षा करते उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग का बजट लैप्स नहीं होना चाहिए, तथा भविष्य में बजट प्रस्ताव सिर्फ़ उसी कार्य के लिए दें जिसमें कार्य पूरा किया जाना हो।
सभी विभाग अच्छा कार्य कर रहे हैं,परन्तु कुछ विभागों में कार्यों को निश्चित समय सीमा के भीतर करने के लिये कुछ तीव्रता से करने की आवश्यकता है। जनजातीय उप-योजना के बजट का उपयोग लाहौल के मौसम को देखते हुए तेज़ी से होना चाहिए।
उन्होंने जानकारी दी कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा, अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने के पश्चात पर्यटकों का आना बढ़ गया है , इसके लिए हमें पर्यटन की दृष्टि से बिकास एवं सुविधाओं की व्यवस्था करने की करने की आवश्यकता है। टनल खुलने के पश्चात पूरी सर्दियों के मौसम में लाहुल घाटी खुली है तथा देशी-विदेशी पर्यटकों का आगमन भी भविष्य में होगा। इनके रहने-ठहरने तथा अन्य सुविधाओं के लिए यहां होटल, कैफ़े तथा होमस्टे खोलने के लिए लोगों को तैयार करना पड़ेगा ।
लोक निर्माण, जलशक्ति, कृषि, बाग़वानी तथा पर्यटन विभागों को तेज़ी से कार्य करने आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत कौशल विकास के अन्तर्गत महिलाओं एवं युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार शुरू करने तथा स्वावलंवी बनाने के लिये
पर्यटन, हथकरघा, जैसे कार्यों में कौशल विकास के लिए कौशल विकास के संस्थान खोले जाने की आवश्यकता है जिससे पर्यटकों के लिए हस्तशिल्प तथा छरमा जैसे क्षेत्रीय उत्पादों को भी उपलब्ध करवाया जाए।
बैठक में उपायुक्त पंकज रॉय, पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा, पीओआईटीडी रमन शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।