लाहौल- स्पीति के उदयपुर में, ‘स्नो फ़ेस्टिवल’ के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
केलांग,27, जनवरी, 2021
लाहौल- स्पीति के उदयपुर में, ‘स्नो फ़ेस्टिवल’ के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत मृकुला माता मन्दिर परिसर से पूजा अर्चना तथा शोभा यात्रा के साथ हुए जिसमें लगभग तीन सौ लोगों ने भाग लिया।
अपने संबोधन में डॉ0 मार्कण्डेय ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारे जीवन की पहचान है। लाहौल की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने व इसे
वैश्विक पर्यटन से जोड़ने में यह स्नो फ़ेस्टिवल बहुत कारगर सिध्द होगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों का त्यौहार’ स्नो फेस्टिवल का आगाज 25 जनबरी 2021 को केलांग में किया गया है जिस कड़ी में आज उदयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर डॉ मारकंडा ने पारंपरिक व्यंजनों के, लाहौली हस्तशिल्प से बनी चीजों, तथा पुरानी धरोहर को दर्शाती दुर्लभ वस्तुओँ के स्टालों का का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक लोकनृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। महिला मण्डल त्रिलोकनाथ, शकोली, युवा मण्डल उदयपुर सहित कई सांस्कृतिक दलों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी।
मंत्री रामलाल मारकंडा ने इस अवसर पर कहा कि अटल टनल के खुल जाने से लाहौल घाटी के लोगो को बर्फ़ की कैद से छुटकारा मिलने व हिमाचल प्रदेश के सवर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर ‘स्नो फेस्टिवल’ का आगाज हुआ है ।
उन्होने कहा कि इस फ़ेस्टिवल के माध्यम से समृद्ध ट्राइबल संस्कृति को एक मंच पर लाने व यहां के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है।
ये फेस्टिवल हर साल मनाया जायेगा ।
उन्होनें बताया कि सुविधाओं के अभाव में इस बार सर्दियों में पर्यटक नही पहुँच पाए। आने वाले समय में संरचनात्मक ढांचे को विकसित किया जायेगा ताकि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
डॉ मार्कण्डेय ने आज के कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले प्रत्येक दल को पन्द्रह-पंद्रह हज़ार देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर उपायुक्त पंकज राय, उपमंडलाधिकारी राजकुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुरजीत राव सहित अन्य कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।