हारे प्रधान के पति पर उपप्रधान से मारपीट जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज

गोहर, 25 जनवरी (संजीव कुमार):-
हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के परिणामों से पैदा हुई  खुनस के रुझान आने शुरू हो गए हैं। पुलिस थाना गोहर में एक ऐसा मामला सामने आया है कि जब नवनिर्वाचित उपप्रधान ने संवैधानिक पद की गोपनीय शपथ लेने के बाद अपनी पंचायत के मतदाताओं का आभार जताने के लिए घर घर जा रहा था। उस दौरान उपप्रधान का सामना एक ऐसे शख्स से हो गया जिनकी धर्मपत्नी प्रधान पद का चुनाव हार गई थी। शिकायतकर्ता उपप्रधान का आरोप है कि उन्होंने अपनी जीत के लिए मतदाता के तौर पर आरोपी के पांव छुए। लेकिन उन्होंने आशीर्वाद  देने के वजाए थपड रशीद कर लिया और हाथापाई पर उतर गए। हारे प्रधान के पति ने हार की तहस में उपप्रधान तथा उनके सहयोगियों को जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर गालियां दी। जिस पर नवनिर्वाचित नैहरा स्थित गनई के उपप्रधान विजय कुमार ने पुलिस थाना गोहर में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट तथा एट्रोसिटी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें धमकी भरे लहजे में  कहा कि आप लोगों को देख लिया जाएगा कि आप कैसे पंचायत चलाएंगे। यह भी आरोप है कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके उन्हें उनकी प्रधान धर्मपत्नी को चुनाव हराने में बड़ा हाथ है। जिसका खामियाजा भुगतना होगा। क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग ने उपप्रधान के साथ हुई घटना को शर्मनाक करार दिया है तथा पुलिस से मामले पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है तथा सबंधित डीएसपी को जांच करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *