धर्मपुर के भ्राड़ी में जलशक्ति विभाग के मंडलीय कार्यालय को मिला नया भवन

जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया उद्घाटन, धर्मपुर की जनता को मिलेगी बेहतरीन सुविधा


धर्मपुर, 24 जनवरी


धर्मपुर विस क्षेत्र के भ्राड़ी को जलशक्ति विभाग के मंडलीय कार्यालय को नये भवन की सौगात मिली है। प्रदेश सरकार मेें जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लगभग सवा तीन करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित इस भवन का लोकार्पण किया। जलशक्ति विभाग के मंडलीय कार्यालय को नया भवन मिल जाने से लोगों को अब कार्यालय की बेहतरीन सुविधा सुनिश्चित होगी तथा विभाग के विभिन्न विकास कार्यों को गति मिलेगी।
इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र के भ्राडी में जलशक्ति विभाग का अपना कार्यालय खुल जाने से इस क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं को नई गति मिली है। उन्होने कहा कि इससे पहले लोगों को जलशक्ति विभाग से जुड़े कार्यों के लिए सरकाघाट जाना पड़ता था लेकिन अब इस विभाग की तमाम सुविधाएं यहीं पर उपलब्ध हो रही हैं। साथ ही कहा कि इस कार्यालय के भवन को भी रिकार्ड समय में पूर्ण कर जनता को समर्मित किया गया है जिसके लिए उन्होने यहां के लोगों को बधाई दी।
उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हिमाचल प्रदेश पूरे देश भर में प्रथम रहा है। इसके लिए उन्होने विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी जिनके अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। साथ ही कहा कि हिमाचल प्रदेश को अन्य विकास परियोजनाओं को भी स्वीकृति प्राप्त हुई जिनका जल्द ही प्रदेश के लोगों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होने लोगों से हिमाचल शिवा (सब-ट्रापिकल हार्टिकल्चर एंड वेल्यु एडिडशन) प्रोजैक्ट को अपनाने पर बल दिया। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से न केवल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी बल्कि यह प्रोजैक्ट युवाओं को स्वरोजगार का भी एक अहम माध्यम साबित होगा। उन्होने कहा कि शिव प्रौजेक्ट के माध्यम से एक बीघा जमीन से किसान व बागवान लगभग तीन लाख रूपये तक की आय अर्जित कर सकता है। सरकार शिवा प्रोजैक्ट के माध्यम से लोगों को सिंचाई, पौधे, बाड़बंदी इत्यादि की तमाम सुविधाएं मुहैया करवा रही है। उन्होने वर्तमान पीढ़ी से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी की आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर बल दिया तथा कहा कि बागवानी से जुडऩे वालों को सरकार हरसंभव मदद प्रदान करेगी।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है तथा धर्मपुर विस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। उन्होने कहा कि भ्राड़ी क्षेत्र में जलशक्ति विभाग का विश्राम गृह निर्मित किया जा रहा है जिसका भी स्थानीय लोगों को जल्द लाभ मिलने लगेगा। इसके अलावा प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना के माध्यम से धर्मपुर विस क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होने कहा कि अकेले डरवाड़ व घरवासड़ा पंचायतों में ही लगभग 15 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न पुलों का निर्माण किया जा रहा है। जबकि पाडछू-सिज्जयोपिपलू-भ्राड़ी सडक़ पर तीन करोड़ तथा पाडछू-जोढऩ-लौंगणी सडक़ पर भी तीन करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने धर्मपुर विस क्षेत्र के विकास के लिए गत तीन वर्षों में कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। साथ ही कहा कि वे अपने विभागों के माध्यम से प्रदेश व जिला के संपूर्ण विकास के लिए निरंतर कार्यशील हैं।
इससे पहले भ्राड़ी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा अपने जन्मदिन के अवसर पर केक भी काटा।
जमीन दानकत्र्ता सतवीर व यशोदा को किया सम्मानित
जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जलशक्ति विभाग के मंडलीय कार्यालय को जमीन देने के लिए जमीन दान कत्र्ता सतवीर व यशोदा को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होने उनके इस महान कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि इनके इस नेक कार्य से आज यहां विभाग का भव्य भवन बनकर तैयार हो सका है।
इस अवसर पर सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह, जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा, जिला पार्षद वंदना गुलेरिया, मीना देवी, सुंदर नगर भाजपा अध्यक्ष दलीप ठाकुर, भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतीराज संस्थानों के प्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ताओं सहित जलशक्ति एवं अन्य विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *