मंडी जिला में पंचायती राज चुनावों के अंतिम चरण में 181 पंचायतों में होगा चुनाव
मंडी, 20 जनवरी
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पंचातयी राज चुनावों के तीसरे व अंतिम चरण में 21 जनवरी को जिला में 181 पंचायतों में मतदान होगा।
बता दें, जिला में चुनावों के तीन चरणों में 559 ग्राम पंचायतों के 3271 वार्डों में वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में 190 पंचायतों के 1154 वार्डों और दूसरे चरण में 188 पंचायतों के 1094 वार्डों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो चुकी है। अब तीसरे चरण में 181 पंचायतों के 1023 वार्डों में मतदान होना है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के सदस्यों, उप-प्रधान और प्रधान के मतों की गणना मतदान के उपरांत संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप निर्धारित स्थान में की जाएगी तथा इसके तत्काल बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए मतगणना निर्धारित स्थान पर 22 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे से की जाएगी।
किस ब्लॉक की कितनी पंचायतें
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पंचायती राज चुनावों के तीसरे व अंतिम चरण में 21 जनवरी को जिला में चौंतड़ा ब्लॉक में 13, द्रंग में 15, धर्मपुर में 18, बल्ह में 19, गोहर में 15, गोपालपुर में 16, करसोग में 20, सुंदरनगर में 22, सदर में16, सराज में 11 और बालीचौकी ब्लॉक में16 पंचायतों में मतदान होगा।
21 को इन पंचायतों में होगा मतदान
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 21 जनवरी को चौंतड़ा विकास खंड में कलैहड़, तलकेहड़, रोपडी, एहजू, त्रियाम्बली, सिमस, लांगणा, सैंथल पडैण, ममाण बनादर, चौंतड़ा, द्राहल, उटपुर तथा बघैर रक्तल में वोट डाले जाएंगे।
बालीचौकी विकास खंड में ग्राम पंचायत थाचाधार, बुगजहलगाड, खुहण, माणी, पंजाई, गुराण, भनवास, कुकलाह, खाहरी, किगस, झिडी, औट, फर्स, शिल्ह मशोरा, स्वाखरी तथा पलसेहड़ में मतदान होगा।
सराज विकास खंड में बुगरैल चौक, शिल्ही बागी, थुनाग, वहलीधार, थाना, क्योली, धार जरोल, ढीम कटारू, झरेड़, गतू तथा जंहैहली में वोट डाले जाएंगे।
सदर विकास खंड में ग्राम पंचायत खलाणू, डण्डाल, द्रुबल, भरगांव, निचला लोटा, रंधाड़ा, सैण, बीर तुंगल, गुमाणु, तरयाम्बली, मैगल, कुटाहर रियागड़ी, मासड, हटौण, जागर तथा भरौण में मतदान होगा।
विकास खंड सुन्दरनगर में ग्राम पंचायत बीणा, स्यांजी कोठी, बरतो, फंगवास, सेगल, वटवाड़ा, बोवर, धन्यारा, काण्ढीवाडी, किन्दर, बजीहण, गल्योग, नालग, सलवाणा, निचली बैहली, डुगराई, ध्वाल, बायला, दु्रमट वैहली, छातर, कदार तथा चनोल में वोट डाले जाएंगे।
विकास खंड करसोग में ग्राम पंचायत बगैला, बगशाड, बलिण्डी, भंथल, डवरोट, दछेैण, काओ, भडारनू, केलोधार, खील, कुठेहड, काण्ढी सपनोट, मनोला नराश, मशोग, नांज, सेरी, सैंधल घैणी, सनारली, ततापानी तथा ठाकरठाणा में चुनाव करवाए जायेंगे ।
विकास खंड गोपालपुर में ग्राम पंचायत गैहरा, चौक, परसदा हवाणी, बरछवाड़, रखोह, रखोटा, खाहण, वकारटा, हरी बैहली, सुलपुर जवोट, खुडला, भाम्बला, जैहमत, भरनाल, गूम्हू आमला गलू तथा चलहोग में चुनाव होंगे ।
विकास खंड गोहर में को अंतिम चरण में तुन्ना, शिल्हणू, मझोठी, जाच्छ, नैहरा स्थित गणई, दाण, चच्योट, बाल्हडी, देलग टिकरी, मुसराणी, खारसी, अनाह, काण्ढी, काशण तथा काण्ढा बगस्याड में चुनाव करवाए जायेंगे।
विकास खंड धर्मपुर में ग्राम पंचायत बहरी, बेरी, भरौरी, ब्रांग, धलारा, घनाला, ग्रियोह, कून, लौंगणी, पपलोग, स्योह, तनयार, टौर जाजर, सज्याओपिपलू, ततोहली परडाणा, कोठी चोलथरा, तनेहड तथा बनेरडी में चुनाव करवाए जायेंगे ।
विकास खंड दं्रग में ग्राम पंचायत पाली, नौहली, कुन्नू, निचला गरोडू, तरवस्वाण, उरला, रोपा पधर, सिलग, लटराण, सियूण, बरधाण, चेली, जिल्हण, कजौटधार तथा कस में चुनाव होंगे ।
विकास खंड बल्ह में ग्राम पंचायत सरकीधार, कैहड, रिगड, सिध्याणी, डहणू, सरध्वार, कोठी, बडसू, भ्यारटा, कुम्मी, रजवाडी, हल्यातर, मल्थेहड, बैहल, नटनेहड, सलवाहण, रती, स्योहली तथा नागचला में वोट डाले जाएंगे।